
2014 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके इस गठबंधन प्रत्याशी ने भरा नामांकन फार्म, लाेगों से किया ये वादा- देखें वीडियो
बिजनौर।लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सोमवार कर्इ जगहों पर नामांकन दौर जारी रहा।इसी कड़ी में नगीना लोकसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी गिरीश चंद्र अपने समर्थकों के साथ बिजनौर कलेक्ट्रेट पहुंचे।यहां उन्होंने नामांकन फार्म भरा।गिरीश चंद्र इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में भी बसपा के टिकट पर नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे।हालांकि उन्हें उस समय हार का मुंह देखना पड़ा था।
नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर एक बार फिर बसपा नेता आैर अब गठबंधन के प्रत्याशी गिरीश चंद्र ने सोमवार को नामांकन किया। गिरीश चंद्र ने बताया कि वो गठबंधन के प्रत्याशी है और जनता बीजेपी सांसद के काम से खासी नाराज़ है। इसलिए अबकी बार उन्हें विकास और अन्य मुद्दों को लेकर उनको वोट देगी और गठबंधन को जिताने का काम करेगी। मैं जनता के बीच बीजेपी सांसद द्वारा कराये गए कार्यो को लेकर उनके बीच जाऊंगा और कार्य को पूरा करने पर वोट मांगूगा। बीजेपी के 5 साल के कार्यकाल में यहां की जनता को कुछ नहीं मिला है और किसानों के गन्ने के पेमेंट को लेकर किसान इस सरकार में परेशान है। इसी के आधार पर अबकी बार जनता गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी।
Published on:
25 Mar 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
