
Mayawati
बिजनौर। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जहां एक ओर नेताओं ने टिकट लेने की भागदौड़ शुरू कर दी है। वहीं जनता भी अपने-अपने समाज के लोगों के लिए टिकट की मांग कर रहें। बिजनौर में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर बसपा सुप्रीमों से किसी मुस्लिम व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की मांग की है।
इन लोगों का कहना है कि बिजनौर लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 40 प्रतिशत से ज़्यादा हैं जो कि सबसे ज़्यादा है। इसलिए वो बसपा सुप्रीमो मायावती से मांग कर रहे हैं कि बिजनौर लोकसभा सीट पर किसी मुस्लिम को अपना उम्मीदवार बनाये। इसी मांग को लेकर आज कई जगह बसपा के मुस्लिम कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि बिजनौर लोकसभा सीट पर दिसंबर माह में बसपा ने रुचि वीरा को लोकसभा प्रभारी बनाया था।बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया था और पूर्व विधायक को लोकसभा प्रभारी बनाकर उनसे चुनाव की तैयारी करने को कहा था।
बसपा में इस वक़्त इक़बाल ठेकेदार, रुचि वीरा, मलूक नागर और जिमी सैनी बसपा के टिकट की लाइन में है। बसपा का मुस्लिम कार्यकर्ता इक़बाल ठेकेदार को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। उनका साफ कहना है बिजनौर लोकसभा सीट पर बसपा ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया तो वो बसपा को वोट नहीं देंगे।
Published on:
13 Mar 2019 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
