31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले इस नेता पर लगा बसपा को खत्म करने का आरोप, पार्टी से हटाए जाने की उठी मांग, देखें वीडियो

बिजनौर में बसपा नेता और मुख्य जोनल कॉर्डिनेटर गिरीश चन्द्र का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
mayawati

लोकसभा चुनाव से पहले इस नेता पर लगा बसपा को खत्म करने का आरोप, पार्टी से हटाए जाने की उठी मांग, देखें वीडियो

बिजनौर। लोकसभा चुनाव को लेकर जहा सभी पार्टियों में प्रत्याशी के नाम को लेकर विचार विमर्श शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जनपद बिजनौर में बसपा नेता और मुख्य जोनल कॉर्डिनेटर गिरीश चन्द्र का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शेरकोट का है, जहां सैकड़ों बसपा के दलित और मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने इकठा होकर ना सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि गिरीश चंद का पुतला भी फूंका।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने IAS बी. चंद्रकला पर लगाए थे ये गंभीर आरोप, ट्रांसफर करने को लिखा था पत्र

दरअसल, शनिवार को शेरकोट के खो बैराज पर सैकड़ों बसपा के दलित और मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर बसपा के दो मंडलों के प्रभारी और जोनल कॉर्डिनेटर गिरीश चन्द और बसपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और गिरिश चन्द मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें : मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर शामली पहुंचे कमिश्‍नर तो दिखा पुलिस का हैरान कर देने वाला चेहरा- देखें वीडियो

इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने गिरीश चन्द का पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बसपा के पुराने लोगों को पार्टी से बाहर किया जा रहा है और नए लोगों को बसपा में लाया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता उबेदुल्ला ने बताया कि गिरीश चंद पार्टी को खत्म करने पर तुला है। इसको जल्द ही पार्टी से बाहर किया जाए। बसपा कार्यकर्तओं ने गिरीश चंद को नगीना लोकसभा प्रभारी पद से जल्द हटाये जाने की मांग की।

Story Loader