
Bijnor: हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की बस बीच नदी में फंसी, पुलिस ने किया रेस्क्यू
Bijnor News In Hindi: बता दें कि मंडावली क्षेत्र स्थित कोटावाली नदी के पुल का एक हिस्सा कई साल पहले तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते बड़े वाहन अब नदी के नीचे बने रपटे से होकर के गुजर रहे हैं। जबकि हल्के वाहन रपटे के ऊपर से होकर गुजरते हैं।
अक्सर जब पहाड़ों पर बारिश होती है तो नदी उफान पर आ जाती है। वाहनों के ड्राइवर को अंदाजा नहीं होता की नदी में कितना पानी चल रहा है, जिसके चलते कई बार बस व अन्य वाहन नदी में फंस जाते हैं। साथ ही इस बार हुई ज्यादा बारिश की वजह से रपटे में कई जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए है।
वही इस मामले में मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है की सभी 7 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इससे पहले कल शुक्रवार को नेपाल से हरिद्वार जा रही सवारियों से भरी भारत नेपाल मैत्री बस भी फंस गई थी जिसमे 53 यात्री सवार थे पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर निकाला था।
इससे पहले 22 जुलाई को भी रूपेड़ीहा से यात्रियों स भरकर देहरादून जा रही बस इसी नदी के रपटे मे फंस गई थी। इस बस में 45 यात्री सवार थे।
Published on:
16 Sept 2023 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
