25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor: हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की बस बीच नदी में फंसी, मची हाहाकार, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

Bijnor News: घटना यूपी के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-74 पर स्थित कोटावाली नदी के रपटे की है। यहां शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे उत्तराखंड रोडवेज की कोटद्वार डिपो की बस नदी के रपटे पर गड्ढे में पानी के तेज बहाव में फंस गई। सूचना पर मंडावली थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीब व क्रेन की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification
bus of devotees going to Haridwar got stuck in the middle of the river

Bijnor: हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की बस बीच नदी में फंसी, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Bijnor News In Hindi: बता दें कि मंडावली क्षेत्र स्थित कोटावाली नदी के पुल का एक हिस्सा कई साल पहले तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते बड़े वाहन अब नदी के नीचे बने रपटे से होकर के गुजर रहे हैं। जबकि हल्के वाहन रपटे के ऊपर से होकर गुजरते हैं।

अक्सर जब पहाड़ों पर बारिश होती है तो नदी उफान पर आ जाती है। वाहनों के ड्राइवर को अंदाजा नहीं होता की नदी में कितना पानी चल रहा है, जिसके चलते कई बार बस व अन्य वाहन नदी में फंस जाते हैं। साथ ही इस बार हुई ज्यादा बारिश की वजह से रपटे में कई जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए है।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में 1 रुपये के लिए काट दिया युवक का गला, हैरान करने वाली है वारदात

वही इस मामले में मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है की सभी 7 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इससे पहले कल शुक्रवार को नेपाल से हरिद्वार जा रही सवारियों से भरी भारत नेपाल मैत्री बस भी फंस गई थी जिसमे 53 यात्री सवार थे पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर निकाला था।

इससे पहले 22 जुलाई को भी रूपेड़ीहा से यात्रियों स भरकर देहरादून जा रही बस इसी नदी के रपटे मे फंस गई थी। इस बस में 45 यात्री सवार थे।