22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor Results 2024: बिजनौर लोकसभा में आरएलडी के चंदन चौहान जीते, 37508 वोटों से सपा के दीपक की हार

Bijnor News: यूपी के बिजनौर से आरएलडी के चंदन चौहान ने जीत दर्ज कर ली है। शुरुआत में यहां से सपा प्रत्याशी दीपक आगे चल रहे थे। लेकिन कुछ ही देर बाद आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान आगे हो गए और लगातार बढ़त बनाए रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
Chandan Chauhan won in Bijnor Lok Sabha

Bijnor Results 2024: उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट से आरएलडी के चंदन चौहान ने जीत दर्ज कर ली है। 37508 मतों के अंतर से उन्होंने समाजवादी पार्टी के दीपक मात दी। शुरुआत में दीपक आगे थे, लेकिन अब चंदन ने उन्हें पछाड़कर बढ़त बनाए रखी। हालांकि, बीएसपी, सहित अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे। यहां से कुल 11 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी।

आरएलडी के चंदन चौहान ने बिजनौर से जीत हासिल कर ली है। चंदन को कुल 404493 मत मिले। उन्होंने 37508 हजार वोटों से सपा के दीपक को मात दी। शुरुआत में सपा के दीपक आगे चल रहे थे। लेकिन बाद में तस्वीर बदल गई और चंदन आगे हो गए और फिर लगातार बढ़त बनाए रखी। वहीं दीपक को 366985 मत प्राप्त हुए।

बिजनौर में इस बार काफी कम वोटिंग हुई है। पिछली बार की तुलना में देखा जाए तो मतदान प्रतिशत 7.09 प्रतिशत कम है। इस बार जहां 58.21 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं पिछली बार 2019 में 65.30 प्रतिशत मतदान हुआ था।