
Chandrashekhar Azad
Chandrashekhar Azad: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव 2024 में नगीना लाेकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। इस पर नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपने साेशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियाे जारी करते हुए लिखा, ''लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है। आजाद युवा, कर्मठ, जुझारू और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है। नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हें प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूं।''
स्वामी प्रसाद के समर्थन पर भीम आर्मी चीफ (Bhim Army Chief) ने ‘X’ पर लिखा, “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद के इस साथ और समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया। विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान। जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान।”
Updated on:
13 Apr 2024 02:55 pm
Published on:
13 Apr 2024 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
