
बिजनौर। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर जुलूस निकाला। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील ऑफिस पहुंचकर तहसीलदार को एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस महामारी में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों से जहां किसान और व्यापारी परेशान है तो वहीं आम आदमी खुदकुशी करने को मजबूर है।
पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस के नेता मुनीश त्यागी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस सरकार में जनता लगातार बढ़ रही कीमतों से जहां त्रस्त हैं तो वहीं आम आदमी अब आत्महत्या करने को मजबूर है। इस सरकार में लगातार बढ़ रही कीमतों से जहां किसान बेहाल है। तो वहीं व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी अब आत्महत्या कर रहा है। लगातार बढ़ रही महंगाई को अगर केंद्र सरकार द्वारा जल्द काबू नहीं किया गया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
अनलॉक वन में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर अब अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता अनोखे अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दफ्तर से प्रदर्शन शुरू कर तहसील ऑफिस पहुंचकर अर्धनग्न अवस्था में एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री के नाम बिजनौर तहसीलदार को सौंपा है।
Updated on:
01 Jul 2020 03:32 pm
Published on:
01 Jul 2020 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
