
Bijnor News In Hindi: वहीं स्वाहेड़ी में बन रहे कॉलेज के भवनों को भी टीम के निरीक्षण के बाद ही मेडिकल प्रशासन को सौंपा जाएगा। मेडिकल कॉलेज का करीब 85 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज को सत्र 2024-25 से चलाने की तैयारी है। इसके लिए निर्माण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज का संपूर्ण निर्माण कार्य करीब 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जबकि स्वाहेड़ी में कॉलेज का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम जनवरी के अंत तक निरीक्षण करने आ सकती है।
एमबीबीएस स्टूडेंट्स का हो सकेगा एडमिशन
इसके लिए एकेडमिक ब्लॉक, प्राचार्या आवास, गर्ल्स एवं ब्यॉज हॉस्टल, बहुउद्देश्यीय भवन, मेडिकल स्टाफ आवास आदि भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम निरीक्षण के बाद ही मेडिकल कॉलेज के संचालन को अनुमति पत्र देगी। इसके बाद ही एमबीबीएस के विद्यार्थियों का एडमिशन हो सकेगा।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का हो रहा निर्माण
मेडिकल कॉलेज परिसर में 150 केएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। इसके निर्माण तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। एमबीबीएस की कक्षा शुरू होने से सभी निर्माण पूरा करना है। जनवरी के अंत तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा होने बात कही जा रही है।
Published on:
21 Dec 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
