
होटल में घुसकर बदमाश देर रात संचालक को गोली मारकर एेसे हुए फरार, कारोबारी की हालत गंभीर- देखें वीडियो
बिजनौर।यूपी के बिजनौर जिले में स्थित धनोरा मार्ग पर एक होटल मालिक को बदमाशों ने गोली मार दी।जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश फरार हो गये।वहीं गोली लगने से घायल हुए होटल मालिक को कर्मचारियों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।साथ ही मामले की शिकायत पुलिस को दी।पुलिस बदमाशों का पता लगाने जुट गर्इ है।
घर की जगह होटल में सो रहा था उसका मालिक
जिले के थाना चांदपुर इलाके के रामपुर नजराना गांव के रहने वाले त्रिवेंद्र सिंह ने धनोरा मार्ग पर होटल बना रखा है।सोमवर रात को त्रिवेंद्र सिंह अपने होटल में सो रहा था।एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात बदमाशों ने होटल में घुसकर होटल मालिक त्रिवेंद्र को गोली मार दी।गोली आैर चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक होटल के कर्मचारी उठे।आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गये।इसमें युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।परिजनों की तहरीर पर थाना चांदपुर में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
19 Feb 2019 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
