
बिजनौर। दो दिन से घर से लापता एक युवक की नदी में लाश मिलने से परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को नदी से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है इसकी तफदिश में पुलिस जुट गई है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के थाना नहटौर के ईदगाह इलाके का रहने वाला जफर दो दिन से घर से लापता था। लापता युवक को परिजनों द्वारा काफी जगह तलाशने के बाद भी जफर का कहीं पता नही चला सका था। मंगलवार को नहटौर क्षेत्र के शमशान घाट पर कुछ लोग अंतिम संस्कार के लिए आए हुए थे। नदी में तैरती लाश को देखकर लोगों ने पुलिस को इत्तेला दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश की शिनाख्त करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है। जफर की हत्या हुई है या मृतक ने आत्महत्या की इसका पुलिस पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। बाकि पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
05 May 2020 05:01 pm
Published on:
05 May 2020 04:58 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
