
Bijnor Deadbody News: आपको बताते चलें कि बिजनौर के अफजलगढ़ में एक महीने पहले करंट की चपेट में आई 17 वर्षीय किशोरी की मौत के 28 दिन बाद बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम धामपुर की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से निकाला। पुलिस ने मौत के सही कारण की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
असल में बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नायक सराय के रहने वाले सलीम अहमद पुत्र अमीर हुसैन की 17 वर्षीय किशोर मुस्कान परवीन की मौत लगभग एक महीने पहले करंट लगने से हुई थी। परिजनों ने किशोरी मुस्कान का शव दफना कर कब्रिस्तान में सुपर्द-ए-खाक कर दिया था।
तो वही अब यह बात सामने आयी है कि किसी अज्ञात शिकायतकर्ताओं ने लगातार उच्च अधिकारियों को युवती की हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी वजह से 28 दिन बाद कब्र में दफनाई गई युवती मुस्कान का शव बुधवार को जिलाधिकारी बिजनौर के आदेश पर कब्र से निकलवाया गया। शव को कब्र से निकलवाकर परीक्षण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 Oct 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
