26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीमराव अंबेडकर को लेकर डिप्टी CM केशव मौर्या ने दिया बड़ा बयान, विपक्षी दलों में मची हलचल

इस समय डिप्टी सीएम केशव मौर्या लगातार पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं।

2 min read
Google source verification
Keshav maurya

बिजनौर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता जहां अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करके टिकट वितरण की तैयारी में जुट गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के यूपी सीएम सहित डिप्टी सीएम योजनाओं और बीजेपी कार्यकाल में हुए कामों को लेकर गुणगान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-देश के गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम भी पहुंचे इस भाजपा नेता के घर

साथ ही नई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के कामों को लेकर आये दिन किसी न किसी जनपद के दौरे पर हैं। बिजनौर जनपद के नूरपुर से विधायक लोकेंद्र चौहान की सड़क हादसे में मौत के बाद जिले में हाल फिलहाल में इस सीट पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है। साथ ही इस साल के अंत तक 2019 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। इन चुनावों को लेकर जहां अन्य दल यूपी की सियासत को भुनाने में लग गए हैं।

यह भी पढ़ें-इस विधानपरिषद प्रत्याशी के नामांकन में पश्चिमी यूपी से बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक, जीतना तय

इसी चुनावी रणनीति को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद बिजनौर का पहला भी दौरा कर चुके हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को जनपद के चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक कमलेश सैनी की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करने और बेटी को आशीर्वाद देने हेलीकाप्टर से चांदपुर पहुंचे।

यह भी देखें-कठुआ और उन्नाव रेप मामलों पर ऐसे कन्नी काट गई मोदी की ये मंत्री, देखें वीडियो

डिप्टी सीएम ने इस समारोह में पहुंचने पर स्थानीय पत्रकारों को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संदर्भ में एक बड़ा बयान देते हुए अन्य सभी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल वोट पाने के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल करते हैं।

डॉ भीमराव अम्बेडकर किसी की जागीर नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए अगड़े-पिछड़े दलित सब बराबर हैं। भीमराव अंबेडकर को लेकर कोई राजनीति दल राजनीति न करे। केशव मौर्या के इस बयान के बाद विपक्षी दलों में हलचल मचना लाजिमी है।