26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor News: इंस्टाग्राम पर युवती को भेजे गंदे मैसेज, रास्ते में की छेड़छाड़, दो समुदाय आमने-सामने, भारी पुलिसबल तैनात

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में दो समुदायों के बीच टकराव हो गया। मामला छेड़छाड़ का बताया जा रहा है। आरोपी मुजम्मिल ने अपने इंस्ट्रग्राम से पहले युवती को अश्लील मैसेज भेजे, फिर रास्ते में भी छेड़छाड़ की।

2 min read
Google source verification
Dirty messages sent to a girl on Instagram in Bijnor

Bijnor News

Bijnor News Today: बिजनौर में एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक पर इंस्टाग्राम के जरिए आपत्तिजनक वीडियो भेजने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक जब आरोपी ने उसे सोशल मीडिया के जरिए अश्लील मैसेज भेजा था जिसके बाद उसने विरोध किया तो वह अपने साथियों के साथ मोहल्ले में आकर धमकाने लगा। इस घटना के बाद परिवार सहित मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही अलग-अलग समुदाय होने की वजह से ऐतिहात के तौर पर इलाके में भारी बल भी तैनात कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बिजनौर के थाना चांदपुर के सराय रफी मोहल्ले का बताया जा रहा है। आरोप है कि यहां का निवासी मोहम्म्द मुजम्मिल नाम का युवक एक दूसरे समुदाय की युवती को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा करता था। इतना ही नहीं युवती जब घर से बाहर निकलती तो उसके साथ छेड़‌छाड़ भी करता था।

सैकड़ों लोगों को लेकर आ धमका मुजम्मिल

मुजम्मिल की इस हरकत से युवती काफी तंग आ चुकी थी, जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। मामला इतना गर्मा गया कि पीड़ित युवती के भाई ने मुजम्मिल के मोबाइल पर विवादित ऑडियो भेज दिया, जो कि वायरल भी हो गया। इसके बाद मुजम्मिल 19 अगस्त को सैकड़ों लोगों को लेकर युवती के मोहल्ले में आ धमका और जमकर तमाशा किया। परिवार वालों को मारने-पीटने की धमकी दी। इतना ही नहीं आसपास के घरों में रहने वालों को भी धमकाया। आरोप है कि जाते समय मुजम्मिल ने साम्प्रदायिक नारा लगाया, जिससे माहौल और गरमा गया।

मोहल्ले में फोर्स तैनात

इस पूरे बवाल के बाद पीड़ित युवती के परिजनों ने पेंट से अपने घर पर "यह मकान बिकाऊ है" लिख दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर इलाके में फोर्स तैनात कर दी। हालांकि दोनों पक्षों की पुलिस से बात हो चुकी है। साथ ही मकान की दीवार पर लिखे 'बिकाऊ' को मिटवा दिया गया है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है, ताकि शांति बनी रहे।