19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्साह से मनाया जा रहा दिवाली का त्यौहार, घरों में बनी सुंदर रंगोली, खरीदारों से बाजार गुलजार

Bijnor News: बिजनौर जिले में दिवाली का त्यौहार आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों कि भीड़ लगी हुई है। बच्चे आतिशबाजी को लेकर उत्साहित है। महिलाएं घर को सजाने और रंगोली बनाने में व्यस्त है।

less than 1 minute read
Google source verification
Diwali Festival Celebrated in Bijnor

Diwali Festival Celebrated in Bijnor: उत्तर प्रदेश में दिवाली की खरीदारी करने के लिए बाजारों में सुबह से ही भीड़ जुटी रही। महिलाओं ने घरों में सुंदर रंगोली बनाई है। वहीं बच्चे आतिशबाजी की तैयारी में व्यस्त हैं।

बाजार रहे गुलजार
रोशनी के पर्व को लेकर रविवार की सुबह से ही लोगों में उत्साह बना हुआ हैं। दिवाली पूजन के लिए मिष्ठान और आतिशबाजी वगैरा खरीदने के लिए लोगों ने बाजार का रुख किया। गांव देहात के लोग अपने आसपास के बाजारों में खरीदारी करने के लिए पहुंचे। जिसके चलते बाजार गुलजार रहे।

यह भी पढ़ें:परिजनों से नाराजगी के बाद ट्रेन के आगे कूदी 11वीं की छात्रा, हुई दर्दनाक मौत

आतिशबाजी को लेकर बच्चों में उत्साह
अपने बड़ों के संग बच्चों ने भी मनपसंद की आतिशबाजी खरीदने के लिए बाजार जाने की जिद करते नज़र आये। उधर महिलाएं सुबह से ही शाम को दिवाली मनाए जाने की तैयारी में जुटी रही। घरों में सुंदर और आकर्षक रंगोलिया बनाई गई है। खासकर मिठाई की दुकान, किराना और सब्जी मंडी में सबसे ज्यादा भीड़ बनी हुई है।

कंदील का क्रेज बरकरार
समय के साथ दीपावली दीपावली पर घरों को रोशन करने का तौर तरीका बदला है। तमाम लोग रंग बिरंगी झालर और अन्य तरह की लाइटिंग से घरों को सजाते हैं। लेकिन कंदील का क्रेज अभी भी बरकरार बना हुआ है। बाजार में लोग कंदील खरीदते नजर आए।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग