
यूपी के इस जिले के डीएम और एसपी एक साथ पहुंचे जेल
बिजनौर. जनपद बिजनौर की जिला जेल में शनिवार को डीएम और एसपी ने सीओ और एसडीएम के साथ जेल पर अचानक पहुंचकर छापे मारी की। इस छापेमारी के दौरान जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि जेल में मिल रही शिकायतों को लेकर बिजनौर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान जेल में बंद कैदियों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
अचानक हुई जेल में छापेमारी को लेकर बिजनौर डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि ये छापेमारी रुटीन जांच पपड़ताल का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जेल की गतिविधियों की जांच के लिए ये छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान डीएम, एसपी, एसडीएम और सीओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी जेल में पहुंचकर बन्द कैदियों की बैरक में जाकर छानबीन की । इससे पहले भी जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन चलाने की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस ने छापेमारी करके जेल से सिम बरामद किया था।
हालांकि इस छापेमारी के दौरान जेल में सभी तरह की व्यवस्था ठीक पाई गई। सूत्रों से पता चला है कि हाल-फिलहाल में जेल की ज्यादा शिकायतों को लेकर जेल में छापे मारी की गई है।
Published on:
06 Jul 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
