
बिजनौर. प्रधानमंत्री के मिशन को साकार करने के लिये पूजा हॉस्पिटल के साथ समाज सेवी संगठन सहित स्कूल के बच्चों ने मिलकर मालन नदी की सफाई की। सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नगरपालिका परिषद के सफाईकर्मियों ने मालन नदी की सफाई की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने इस प्रयास की सरहाना करते हुए वहां मौजूद लोगों का मनोबल बढ़ाया।
यह भी पढ़ेंः आजम खान और उनके बेटे पर दर्ज हुआ चार सौ बीसी का केस, तो दिया चौंकाने वाला बयान
बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में प्राइवेट पूजा हॉस्पिटल के एमडी डॉ. संदीप के नेतृत्व में समाजसेवियों की टीम और स्कूल के बच्चों सहित सफाईकर्मी मालन नदी के नवनिर्मित पुल क्षेत्र में पहुँचे। हाथों में फावड़ा लिये लोगों ने वहां जमा गंदगी को बाहर निकाला। नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शमशाद अहमद के नेतृत्व में पहुंची सफाईकर्मियों की टीम ने गंदगी को ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर नदी से बाहर निकालकर उसे उचित जगह पर फिकवाया।
यह भी पढ़ेंः मायावती के इस खास सिपहसालार को योगी सराकर ने भेजा जेल
डॉ संदीप ने गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे में लोगों को जागरुक कर नदियों को प्रदूषण से बचाने की सलाह दी। इस अभियान में नजीबाबाद के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
Published on:
07 Apr 2018 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
