29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor: कुत्तों ने बनाया इंसानों को अपना शिकार, नोच-नोचकर कर दिया अधमरा, इलाके में दहशत

Bijnor News: बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में खेतों पर काम करने जा रहे तीन किसानों पर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से तीन किसान बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों से निजात दिलाए जाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bijnor: कुत्तों ने बनाया इंसानों को अपना शिकार, नोच-नोचकर कर दिया अधमरा, इलाके में दहशत

Bijnor: कुत्तों ने बनाया इंसानों को अपना शिकार, नोच-नोचकर कर दिया अधमरा, इलाके में दहशत

Bijnor: बिजनौर में अभी गुलदार का आतंक कम भी नहीं हुआ था कि अब कुत्तों ने इंसानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का है। गांव झाड़पुरा भागीजोत के रहने वाले ऋषि पाल, गजराम व बलजीत सिंह गन्ना बांधने के लिए मंगलवार को खेत जा रहे थे। इस बीच अचानक एक कुत्ते ने पीछे से तीनों पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। बमुश्किल तीनों ने जैसे-तैसे कुत्ते से अपनी जान बचाई। इसी बीच घरवाले भी आ गए। तीनों को जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बीच कुत्ते ने नोच-नोच कर तीनों लोगों को अधमरा कर दिया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। एक साथ तीन किसानों पर हुए कुत्ते के हमले से इलाके के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग व जिला प्रशासन से कुत्तों का पकड़कर जंगल में छुड़वाने की गुहार लगाई है।

Story Loader