24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में नशे में धुत सिपाही सड़क पर गिरा, राइफल भी नहीं संभाल सका, एसपी ने किया निलंबित

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में कोर्ट पेशी के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने शराब पीकर नशे में इंसास राइफल के साथ बाइक चलाई। जजी चौराहे पर संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Drunk policeman fell on road in Bijnor

बिजनौर में नशे में धुत सिपाही सड़क पर गिरा..

Drunk policeman fell on road in Bijnor: बिजनौर में पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाने वाली एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोर्ट पेशी के लिए बंदियों की सुरक्षा में तैनात सिपाही आशीष ने ड्यूटी के दौरान शराब पी ली। नशे की हालत में वह पुलिस लाइन से इंसास राइफल लेकर बाइक चला रहा था।

जजी चौराहे पर गिरा सिपाही

बाइक चलाते समय जजी चौराहे पर सिपाही आशीष का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और न ही अपने कंधे पर टंगी इंसास राइफल को संभाल पा रहा था।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बचाई स्थिति

मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तत्काल उसकी राइफल और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए और उसे पास में ही जिला जज के आवास के बगल में स्थित पुलिस बूथ तक ले जाया गया।

मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि

घटना की जानकारी आरआई देवेंद्र सिकरवार को दी गई। इसके बाद पुलिस लाइन में कराए गए मेडिकल परीक्षण में सिपाही के शराब पीने की पुष्टि हो गई। रिपोर्ट मिलने पर एसपी अभिषेक झा ने अनुशासनहीनता का संज्ञान लेते हुए सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में सड़क बनी अखाड़ा, शराब के नशे में दो गुटों में जमकर मारपीट

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का 23 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही पुलिस वर्दी में चप्पल पहने हुए नजर आ रहा है और उसके कंधे पर इंसास राइफल दिखाई दे रही है। इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।