
किसान की फाइल फाेटाे
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Jim Corbett National Park ) से होता हुआ एक जंगली हाथी गन्ने के खेत मे जा घुसा जहाँ पर खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों ( farmers ) को हाथी ने ज़मीन पर पटक दिया। ग़नीमत रही की एक साथी तो बच गया लेकिन दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान ले जाते हुए मौत हो गई।
किसान की मौत के बाद परिजनों व इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम हाथी की पहचान करने में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मंगलवार रात बिजनौर के जामुन वाला इलाके में जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क का एक हाथी गन्ने के खेत मे जा घुसा। खेत में पहले से मौजूद 32 वर्षीय किसान कुलदीप ने शुरू में हाथी को देखकर भगाने की कोशिश की लेकिन जब उससे हाथी नही भागा तो कुलदीप अपने घर से आस पड़ोस के दस साथियों को जंगल ले गया। गन्ने के खेत में पहले से ही जंगली हाथी छिपा था। सबसे पहले तीन साथी गन्ने के खेत में हाथी को भगाने के मकसद से घुसे लेकिन इसी बीच कुलदीप के दोस्त को हाथी ने ज़मीन पर पटक दिया। उसके बाद कुलदीप को भी कई बार पटकी दे डाली इससे कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और इसकी इलाज के दौरान ले जाते वक्त मौत हो गई।
पुलिस टीम ने जंगलों में हाथी की तलाश में धूल फांक रही है। लगता है हाथी अपने ठिकाने वापिस लौट गया है। दर्दनाक हादसे के बाद पूरा इलाका हाथी की दहशत में है। साथ ही कुलदीप के जाने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर देखने को मिल रही है।
Published on:
27 Jan 2021 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
