
Bijnor News Today: जिले के क्षेत्र के गांव भगौता, इनायतपुर, शाहनगर कुराली, सहारावाला, रामनगर गोसाई आदि गांवों के किसानों ने बताया कि गुरुवार को हाथियों के झुंड ने रामनगर गोसाई के रामकिशन, भोले सिंह, दिनेश कुमार, मुनेश कुमार, हुकम सिंह, आनंद सिंह, कैलाश सिंह की सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। बताया कि वह रात को लगभग 12 बजे तक खेतों पर रहते हैं। लेकिन उसके बाद किसी समय आकर हाथियों के झुंड ने फसलें रौंद डाली।
किसानों का कहना है कि हर साल लाखों रुपये का उन्हें नुकसान हो रहा है। वन विभाग को बार-बार बताया जा रहा है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। विभाग से हाथियों को वन क्षेत्र में खदेड़ने, बर्बाद फसलों के मुआवजे देने की मांग की है। SDM मोहित कुमार का कहना है कि किसानों की समस्या वास्तव में जटिल है। वह वन विभाग के अधिकारियों से मीटिंग कर निदान कराने का प्रयास करेंगे। जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
Published on:
14 Oct 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
