
Bijnor News: कावड़ यात्रा की तैयारी..
Bijnor News: आगामी महाशिवरात्रि और कावड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए यूपी और उत्तराखंड के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की। बरकातपुर शुगर मिल में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है। इस तारीख से करीब 10 दिन पहले यानि 16 फरवरी से कांवड़ यात्रा चालू हो जाएगी। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त कांधे पर कांवड़ रखकर बिजनौर जिले के पांच रास्तों से होकर गुजरते हैं। बरेली, रामपुर, काशीपुर, अमरोहा, संभल, अलीगढ़ और मुरादाबाद आदि जिलों के शिवभक्त अपने जिले के रास्तों से होकर निकलेंगे। ऐसे में इंतजामों को पुख्ता करने के लिए जिले को तीन सुपर जोन, छह जोन, 21 सेक्टर और 62 सब सेक्टर में बांटा गया है।
हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे की एक लेन को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इस लेन में वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वहीं इस हाईवे पर कट बंद करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
Published on:
11 Feb 2025 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
