7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर जा रहे किसान को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर लोगों ने लगाया जाम

अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए लोग

2 min read
Google source verification
bijnor news

बिजनौर।थाना कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड पर अपने बैलों के साथ खेत पर काम करने जा रहे किसान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मेरठ दिल्ली राज्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर और उनकी उचित मांगो को मान कर जाम खुलवाया है।

यह भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में अचानक लोग हुए गुस्सा आैर तोड़फोड़ करने पहुंच गए मौलवी के घर, जाने क्यों

हल लेकर खेत में जा रहा था किसान

थाना शहर कोतवाली के हेमराज कालोनी का रहने वाला बादल अपने बैलों के साथ बैराज रोड के पास अपने खेत पर काम करने के लिये निकला था। बैराज रोड पार करते समय एक अज्ञात तेज़ रफ़्तार वाहन ने बादल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसान की मौके पर ही मौत हो गर्इ। उधर सूचना पर पहुंचे परिजनों आैर गांव वालों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में वाहनों की कतार लग गर्इ।

यह भी पढ़ें-सिपाही की पत्नी ने एसपी से कहा, साहब पति मेरे साथ करते हैं ये गंदा काम

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कराया ये काम

उधर गुस्साए मृतक के घर वालों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया।। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी गजेंदर पाल और एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने मृतक के घर वालों से बातचीत कर जाम को खुलवा दिया है। सीओ और एसडीएम ने बताया कि मृतक के घर वालों का कहना था कि गांव की सड़क और हाइवे की इस रोड पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाये और जल्द से जल्द अज्ञात गाड़ी चालक को पुलिस गिरफ्तार करें। इन सभी मांगों को लेकर जिला प्रशासन से आश्वाशन मिलने के ग्रामीणों ने रास्ता खोल दिया। वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग