10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंत चौधरी को महापंचायत के मंच पर चढ़ने से रोका तो जमीन पर बैठ गए ‘छोटे चौधरी’

Highlights - बिजनौर की किसान महापंचायत में पहुंचे हजारों किसान - नरेश टिकैत और राकेश टिकैत का दौरा हुआ रद्द - महापंचायत में आंदोलन को मजबूती देने का आह्वान

2 min read
Google source verification
bijnor.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. शहर के आईटीआई कॉलेज में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हुई इस महापंचायत में हजारों किसान एकजुट हुए। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी पहुंचना था, लेकिन किसी कारण से उनका दौरा टल गया। हालांकि इस महापंचायत रालोद नेता जयंत चौधरी जरूर पहुंचे, लेकिन उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया, जिसके बाद वह मंच के सामने ही जमीन बैठ गए।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का किसानों ने किया बहिष्कार

दरअसल, मुजफ्फरनगर और बागपत के बाद साेमवार को कृषि कानूनों के खिलाफ महापंचायतों का दौर शुरू हो चुका है। वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में महापंचायत कर किसान कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं और लोगों को गाजीपुर धरनास्थल पर कूच करने का आह्वाान कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बिजनौर आईटीआई कॉलेज के मैदान पर किसानों की महापंचायत का ऐलान किया गया। इस महापंचायत को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। इस महापंचायत में दूर-दराज के क्षेत्रों से किसानों की भारी भीड़ जुटी।

बता दें कि बिजनौर की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी पहुंचना था, लेकिन ऐन मौके पर उनका आना रद्द हो गया। इसी बीच राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी अपने समर्थकों के साथ जरूर पहुंचे, लेकिन किसान नेताओं ने उन्हें मंच पर चढ़ने से यह कहते हुए मना कर दिय कि यह महापंचायत किसानों की है। इसमें किसी भी राजनीतिक संगठन के नेता का मंच पर बैठना प्रतिबंधित है। इसके बाद जयंत चौधरी अपने समर्थकों के साथ मंच के सामने जमीन पर ही बैठ गए। जहां पहले से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहले से ही बैठे थे। इस दौरान मंच से किसानों ने गाजीपुर कूच करने का ऐलान भी किया और आंदाेलन को मजबूती देने का किसानाें से आह्वान किया।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर बोले- मुझ पर लगे आरोप सिद्ध हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग