12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद न होने से नाराज किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे तहसील

तहसील में लोगों के जमीन और सरकारी योजनाओं के संबंध में कार्य किए जाते हैं। लेकिन इस तहसील में गेंहू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
wheat

गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद न होने से नाराज किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे तहसील

बिजनौर। यूं तो तहसील में लोगों के जमीन और सरकारी योजनाओं के संबंध में कार्य किए जाते हैं। लेकिन प्रदेश के बिजनौर जिले की तहसील में फिलहाल गेंहू की बोरियां ही नजर आ रही है। वहीं कहा जा रहा है कि जल्द ही प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो जिले की सभी तहसील और थानों में भी गेंहू की बोरियां ही नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार में जारी हुआ ऐसा नंबर, अगर इस पर कर दी अधिकारियों की शिकायत तो हो जाएगा ट्रांसफर!

दरअसल, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने किसानों से कई वादे किए थे। लेकिन आलम यह है कि किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर सरकार का विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते बिजनौर के किसान भी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मृगांका सिंह के फोटो के साथ फेसबुक पर दलितों को लेकर शेयर हुआ ऐसा पोस्ट, दर्ज कराना पड़ा केस

सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं खरीदे जाने से नाराज़ होकर मंगलवार को बिजनौर तहसील पर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा किसानों के हितों में गेहूं क्रय केंद्र के सेंटर जनपद की सभी तहसीलों और अन्य जगहों पर खोले गए हैं। इन केंद्रों पर किसान अपने गेहूं को बिना किसी बिचौलिये के उचित दामों पर बेच सकते हैं। लेकिन क्रय केंद्रों पर लगातार किसानों की गेहूं की खरीद समय पर नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें : अब बदमाशों को ‘धूम फिल्म’ के इस अंदाज में पकड़ेगी यूपी पुलिस

जिससे नाराज किसानों ने बिजनौर तहसील परिसर में अपने ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं की बोरी लादकर तहसील कार्यलय में रख दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष डूंगर सिंह ने अधिकारियों और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार की हितकारी और लाभकारी गेहूं खरीद की योजना को अधिकारी और क्रय केंद्र लगातार पलीता लगा रहे हैं। इन बने क्रय केंद्रों पर पूरे जनपद में किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें : साहब! पति दिन-रात करता है ऐसा काम कि अब सहन नहीं होता, मुझे तलाक दिला दीजिए

इसी को लेकर आज हमने अपना गेंहू बिजनौर तहसील परिसर में डाल दिया है। जब तक जिला प्रशासन इन क्रय केंद्रों की अनिमियता को लेकर उचित कार्रवाई नहीं करेगा तब तक हम तहसील में बैठे रहेंगे। अगर जल्द ही जिलाधिकारी अटल कुमार राय द्वारा कोई फैसला नहीं लिया जाता तो हम जनपद की सभी तहसीलों और थानों में गेहूं की बोरी डालकर प्रदर्शन करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग