
गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद न होने से नाराज किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे तहसील
बिजनौर। यूं तो तहसील में लोगों के जमीन और सरकारी योजनाओं के संबंध में कार्य किए जाते हैं। लेकिन प्रदेश के बिजनौर जिले की तहसील में फिलहाल गेंहू की बोरियां ही नजर आ रही है। वहीं कहा जा रहा है कि जल्द ही प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो जिले की सभी तहसील और थानों में भी गेंहू की बोरियां ही नजर आएंगी।
दरअसल, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने किसानों से कई वादे किए थे। लेकिन आलम यह है कि किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर सरकार का विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते बिजनौर के किसान भी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं खरीदे जाने से नाराज़ होकर मंगलवार को बिजनौर तहसील पर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा किसानों के हितों में गेहूं क्रय केंद्र के सेंटर जनपद की सभी तहसीलों और अन्य जगहों पर खोले गए हैं। इन केंद्रों पर किसान अपने गेहूं को बिना किसी बिचौलिये के उचित दामों पर बेच सकते हैं। लेकिन क्रय केंद्रों पर लगातार किसानों की गेहूं की खरीद समय पर नहीं की जा रही है।
जिससे नाराज किसानों ने बिजनौर तहसील परिसर में अपने ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं की बोरी लादकर तहसील कार्यलय में रख दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष डूंगर सिंह ने अधिकारियों और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार की हितकारी और लाभकारी गेहूं खरीद की योजना को अधिकारी और क्रय केंद्र लगातार पलीता लगा रहे हैं। इन बने क्रय केंद्रों पर पूरे जनपद में किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो रही है।
इसी को लेकर आज हमने अपना गेंहू बिजनौर तहसील परिसर में डाल दिया है। जब तक जिला प्रशासन इन क्रय केंद्रों की अनिमियता को लेकर उचित कार्रवाई नहीं करेगा तब तक हम तहसील में बैठे रहेंगे। अगर जल्द ही जिलाधिकारी अटल कुमार राय द्वारा कोई फैसला नहीं लिया जाता तो हम जनपद की सभी तहसीलों और थानों में गेहूं की बोरी डालकर प्रदर्शन करेंगे।
Published on:
12 Jun 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
