
सुनसान सड़क पर इस हाल में पड़ा मिला भयानक जानवर का बच्चा, देखते ही गांव में मच गया हड़कंप-देखें वीडियो
बिजनौर।यूपी के बिजनौर जिले में स्थित चोहडवाला गांव के बीच एक सुनसान सड़क पर गुजर रहे लोगों में उस समय कोहराम मच गया।जब वहां उन्हें एक भयानक जानवर का चार माह का बच्चा मृत हालत में पड़ा मिला। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस आैर वन विभाग को दी।यह जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कंप गया।आनन फानन में टीम पहुंची।जिसने जांच के बाद स्पष्ट किया कि यह जानवर कोर्इ आैर नहीं बल्कि गुलदार है। उसी का चार माह का बच्चा मृत पड़ा मिला है।
इस हालत में मिला था शावक
जानकारी के अनुसार अफजल गढ़ थाना क्षेत्र के चोहडवाला के बीच सड़क पर गुलदार का बच्चा मृत हालत में पड़ा मिला।लोगों को इसका पता मौके से गुजरने पर मिला।जिसके बाद यह बात सनसनी की तरह फैल गर्इ।ग्रामीणो की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को अपने कब्जे मे ले लिया।इस बारे मे डिप्टी रेंजर श्यामलाल यादव ने फोन पर बताया कि सम्भवत गुलदार के शावक की मौत किसी तेज़ गति के वाहन से टकराने के बाद हुई है।यह मादा गुलदार का शावक है। जिसकी उम्र लगभग चार माह बताई जा रही है।साथ ही वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि तीन पशु चिकित्सक के पैनल द्वारा गुलदार के शावक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। उसके बाद ही शावक की मौत के असली कारणों का पता चलेगा।वन विभाग के उच्चाधिकारियो को अवगत करा दिया गया है।
Published on:
19 Dec 2018 02:27 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
