19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor Accident: बिजनौर हादसे में मां-बेटा समेत चार की मौत, परिवारों में छाया मातम, हर तरफ मचा कोहराम

Bijnor Accident: बिजनौर जिले में अलग-अलग हादसों में मां-बेटा समेत चार लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
four-including-mother-and-son-died-in-bijnor-accident.jpg

Bijnor Accident News: बताते चलें कि बिजनौर के अफजलगढ़ में बाइक सवार मां-बेटे को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसके बेटे की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। वहीं, अलग-अलग जगह हुए अन्य हादसों में भी दो बाइक सवारों की मौत हुई। जिनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

शनिवार की सुबह शेरगढ़ निवासी वेदप्रकाश (40) पुत्र नोबहार सिंह अपनी मां विद्या देवी (65) के साथ बाइक पर सवार होकर सुरजननगर के निकला। गांव से निकलकर मुख्य मार्ग पर कुछ दूर चलते ही उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वेदप्रकाश और उसकी मां विद्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजन इलाज के लिए काशीपुर ले जा रहे थे, वेदप्रकाश की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, घायल विद्या देवी की इलाज के दौरान काशीपुर में निजी अस्पताल में मौत हो गई।

उधर, दूसरा हादसा शुक्रवार की देर शाम हुआ। रेहड़ थाने के गांव हसनपुर निवासी सुशील कुमार 63 वर्ष बाइक से अपने पुत्र को लेने के लिए भूतपुरी आ रहा था, भूतपुरी के समीप पहुंचा तो अचानक किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया था। काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सुशील की मौत हो गई।

तो वहीं, शेरगढ़ मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए सुआवाला निवासी महेंद्र (53) पुत्र डुगंर सिंह की शुक्रवार की देर शाम काशीपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग