24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : यूपी में सलमान खान के कार्यक्रम के लग गए पोस्टर, भाईजान तक पहुंची बात तो कर दिया ये काम

सलमान खान ने इस संबंध में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कार्यक्रम के नाम पर 800, 1400 और 2000 रुपयों तक के टिकट बेच रहे थे

2 min read
Google source verification
salman khan

VIDEO : यूपी में सलमान खान के कार्यक्रम के लग गए पोस्टर, भाईजान तक पहुंची बात तो कर दिया ये काम

बिजनौर। 7 दिन पहले शहर में कुछ जगह पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान के कार्यक्रम के पोस्टर लगे थे। इन पोस्टरों पर आयोजक द्वारा कार्यक्रम के नाम पर अवैध तरीके से ऑनलाइन रुपये लेने का मामला प्रकाश में आया था। इस कार्यक्रम को लेकर जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मामला फर्ज़ी है।

यह भी पढ़ें : एसपी समेत सभी पुलिसकर्मी इस छात्र को देंगे एक दिन का वेतन, जानिये क्यों

पुलिस ने अज्ञात आयोजक के खिलाफ कोतवाली शहर पर मुकदमा लिखवाकर पूरे घटना की जांच शुरू कर दी। इस ठगी के मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इसका मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इस बाबत बिजनौर एसपी संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। हेमंत धामपुर का रहने वाला है, जबकि रविंद्र शेरकोट का रहने वाला है। इनका मुख्य साथी अभिषेक जोकि मुरादाबाद का रहने वाला है, अभी गिरफ्तार नहीं हो सका है। अभिषेक ही हियूमैन फाउंडेशन की एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन टिकट बेचने का काम कर रहा था।

ये लोग सलमान खान के कार्यक्रम के नाम पर 800, 1400 और 2000 रुपयों तक के टिकट बेच रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 1 मोबाइल फोन, एक बीएसएनएल सिम, 5 वीवीआईपी पास, फर्जी शो के 100 पम्पलेट बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें : मरीज के परिजनों ने लेडी डॉक्टर से की अभद्रता, अस्पताल को आग लगाने की दी धमकी, देखें वीडियो

सलमान ने भी किया था ट्वीट

इस फर्जी शो की जानकारी जैसे ही सलमान खान को मिली तो उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शो के पोस्टर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "न तो मैं और न बीइंग ह्यूमन किसी भी तरह से इस इवेंट से जुड़े हुए हैं।"