
VIDEO : यूपी में सलमान खान के कार्यक्रम के लग गए पोस्टर, भाईजान तक पहुंची बात तो कर दिया ये काम
बिजनौर। 7 दिन पहले शहर में कुछ जगह पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान के कार्यक्रम के पोस्टर लगे थे। इन पोस्टरों पर आयोजक द्वारा कार्यक्रम के नाम पर अवैध तरीके से ऑनलाइन रुपये लेने का मामला प्रकाश में आया था। इस कार्यक्रम को लेकर जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मामला फर्ज़ी है।
पुलिस ने अज्ञात आयोजक के खिलाफ कोतवाली शहर पर मुकदमा लिखवाकर पूरे घटना की जांच शुरू कर दी। इस ठगी के मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इसका मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इस बाबत बिजनौर एसपी संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। हेमंत धामपुर का रहने वाला है, जबकि रविंद्र शेरकोट का रहने वाला है। इनका मुख्य साथी अभिषेक जोकि मुरादाबाद का रहने वाला है, अभी गिरफ्तार नहीं हो सका है। अभिषेक ही हियूमैन फाउंडेशन की एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन टिकट बेचने का काम कर रहा था।
ये लोग सलमान खान के कार्यक्रम के नाम पर 800, 1400 और 2000 रुपयों तक के टिकट बेच रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 1 मोबाइल फोन, एक बीएसएनएल सिम, 5 वीवीआईपी पास, फर्जी शो के 100 पम्पलेट बरामद किए हैं।
सलमान ने भी किया था ट्वीट
इस फर्जी शो की जानकारी जैसे ही सलमान खान को मिली तो उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शो के पोस्टर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "न तो मैं और न बीइंग ह्यूमन किसी भी तरह से इस इवेंट से जुड़े हुए हैं।"
Published on:
04 May 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
