27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, मामला जानकर भन्ना जाएगा सिर

Highlights: -21 जुलाई को मिला था शव -पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया -प्लॉट के लालच में की थी हत्या

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_20200725_172419.jpg

बिजनौर। एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पुराने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर बाग में चारपाई पर सो रहे प्रेमी को उसके सर पर सब्बल से प्रहार करके मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने इस हत्या कांड में प्रेमिका और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: 'ठेके पर बिकी शराब तो दुकान में लगा देंगे आग'

दरअसल, 21 जुलाई को सुबह किरतपुर थाना क्षेत्र के अफगान गांव के पास एक बाग में शारिक का शव एक चारपाई में पड़ा हुआ मिला था। इस हत्या को लेकर मृतक के पिता ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी थी।पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक शारिक का मुस्कान नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन शारिक द्वारा काफी नशा करने के कारण प्रेमिका मुस्कान ने शारिक को छोड़कर अनस नाम के युवक से संबंध बना लिए थे।

यह भी पढ़ेंं: फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार, तभी पहुंच गई पुलिस, 8 युवतियों संग 7 युवक गिरफ्तार

साथ ही मुस्कान ने अनस को बताया था कि शारिक ने शहर में एक प्लाट ले रखा है और प्लॉट का नॉमिनी उसने मुस्कान को बनाया है। प्लाट को पाने की लालच में दोनों ने मिलकर शारिक के सर पर संभल से प्रहार करके उसको मौत के घाट उतार दिया था।पुलिस ने आलाकत्ल सब्बल और दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया और आज जेल भेज रही है।