25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor News: मकान हथियाने के चक्कर में दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, नाली में लिटाया

Bijnor News Today: बिजनौर जिले के गांव गोयली सादात का निवासी तसलीम पुत्र शकरू को आज सुबह गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवकों द्वारा लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
grab a house in Bijnor bullies beat a young man with sticks

Bijnor: लाठी-डंडों से युवक को पीटते दबंग लोग

Bullies Beat Man In Bijnor: आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयली सादात का है। जहां तसलीम पुत्र शकरू और उसके भाई-भतीजे रहते हैं। गांव के तसलीम पुत्र शकरू को सीएचसी में लाया गया है। तसलीम ने अपने भाई और दो भतीजों पर उसे बुरी तरह मारने-पीटने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में उसे दो युवक बुरी तरह लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। तसलीम का आरोप है कि सुबह जब वह राशन लेकर घर आ रहा था। तो ये लोग रास्ते में खड़े थे और गाली गलौज कर रहे थे।

इस पर तसलीम का कहना है कि उसने गाली देने का विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। तसलीम ने कहा कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। गांव वालों ने ही उसे दबंगों से बचाया है। तसलीम ने यह भी बताया कि इससे पहले भी यह लोग उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। तसलीम का कहना है कि उसके हिस्से में करीब 100 गज जगह आई है ये लोग उसे हड़पना चाहते हैं।

फिल्हाल पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। घटना में हल्का इंचार्ज दरोगा लोकेश ने बताया कि झगड़ा हुआ है। वीडियो मैंने देखी है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।