28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दिन दूल्हे ने किया ऐसा काम कि बिन दुल्हन घर लौटी बारात

बिजनौर में शादी के दिन दूल्हे को 25 लाख का दहेज मांगा पड़ा महंगा, दूल्हन पक्ष ने बारात को बनाया बंधक

2 min read
Google source verification
bijnor

बिजनौर। दहेज क्या है, आखिर इस शब्द अर्थ क्या है। ये बताना थोड़ा कठिन जरूर है। लेकिन इसके नाम से जाहिर होता है कि बेटी की शादी में उसकी विदाई को लेकर दिया गया कन्यादान ही दहेज है। ये एक प्रथा है जो भारतीय समाज में सदियों से चल रही है।लेकिन अब ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के दौर में दहेज एक प्रथा न होकर एक बेटी के लिए अभिशाप बन चुकी है और एक ऐसा अभिशाप जिसकी आग में आए दिन एक बेटी सती हो रही है। वहीं अगर ताजा मामले की बात करें तो बिजनौर में दहेज की आग में एक ओर बेटी का आहुति दी गई। बता दें कि दहेज के नाम पर दूल्हा पक्ष ने वधू पक्ष से 25 लाख मांग कर डाली। फिर क्या था शादी में दहेज की इतनी बड़ी मांग को लेकर हंगामा ख़ड़ा हो गया और गुस्साए वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित कई बारातियों को बंधक बना लिया। घंटो तक बिजनौर शहर के आशियाना बैंकेट हाल में दोनों पक्षो में हंगामा चलता रहा। लेकिन आखिर में नतीजा ये रहा कि बारात को बैरंग वापिस लौटना पड़ा।

आखिर क्या था मामला ?
दरअसल यह पूरा मामला है बिजनौर थाना कोतवाली शहर के आशियाना बैंकट हाल का ।जंहा रात उस वक्त हंगामा हो गया जब एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में दूल्हे की ओर से 25 लाख की डिमांड की। घटना के बाद लड़की के परिजन साजिद ने बताया कि जब शादी से पहले दहेज को लेकर बात हो चुकी थी। बावजूद इसके दूल्हे ने लड़की के घर वालों से 25 लाख की मांग कर डाली ।जिससे गुस्साए दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों की बंधक बना लिया।

बैरंग लौटी बारात
जानकारी के मुताबिक बिजनौर की रहने वाली तमन्ना आरज़ू लड़की की शादी लोनी के डाबर कॉलोनी निवासी मोहम्मद जीशान से 20 दिसम्बर के दिन तय हुई थी। बारात आई और खाना खाने के बाद सब कुछ सामान्य चलता रहा। लेकिन इस बीच दूल्हे ने 25 लाख की डिमांड की। जिससे गुस्साए लड़की पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया। घटना के बाद मामला इतना बढ़ा कि लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया। हालांकि इस बीच विवाद के बाद लड़की पक्ष के परिजनों ने बिन दुल्हन ही दूल्हे और बारात को रुक्सत कर दिया।

शादी के खर्च को लेकर हुई समझौता
वहीं लड़की ओर से परिजन साजिद ने बताया कि घटना के बाद उनका और दूल्हा पक्ष की ओर से समझौता हो गया है। उनके मुताबिक उन्होंने शादी में खर्च हुए रुपये, बारात का खाना और शादी से पहले दिया गया सारा सामान वापस मांगा है जिसकी रजामंदी के बाद दूल्हा समेत पूरी बारात वापस लौट गई।