27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up Rain: आज यूपी के 6 जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून एक्सप्रेस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बाढ़ और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तर प्रदेश में लोग बारिश और बाढ़ से त्रस्त हो चुके हैं। राहत बनकर आई ये बारिश आफत बन गई है। बाढ़ का पानी लोगो के घर में घुसने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से यूपी के कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कुछ दिनों पहले तेज धूप और वातावरण में अधिक नमी के चलते उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था। अब एक बार फिर मानसून की जोरदार एंट्री के बाद मौसम ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने अब कुछ इलाकों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।