22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नर्इ नवेली पत्नी का हुआ मर्डर, जांच में सामने आर्इ जीजा आैर पति की एेसी कहानी, जानकर परिवार ही रह गया सन्न

पति आैर अपनी पत्नियों को नहीं इन से करते थे प्यार, ठुकराने पर किया यह हाल

2 min read
Google source verification
news

Video: नर्इ नवेली पत्नी का हुआ मर्डर, जांच में सामने आर्इ जीजा आैर पति की एेसी कहानी, जानकर परिवार ही रह गया सन्न

बिजनौर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सात माह पहले जिस पति ने महिला से शादी की।उसी ने नर्इ नवेली पत्नी के साथ उसके जीजा से मिलकर एेसी करतूत को अंजाम दिया।जिसे जानकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गये।इतना ही नहीं आरोपी पति ने इस पूरे खेल में अपने एक अन्य साथी को भी शामिल कर लिया।अब पुलिस ने जांच के बाद इस से जब पर्दा उठाया।ताे परिवार के लोग भी हैरान रह गये।दरअसल पति उसके दोस्त आैर महिला के जीजा ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला का शव उसके घर के बाहर फेंक दिया।वहीं पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने महिला की हत्या की कुछ एेसी वजह बतार्इ।

यह भी पढ़ें-बहन ने बतार्इ एेसी बात कि गुस्साए भार्इ ने दोस्त को दे दी ये खाैफनाक सजा, देंखे वीडियो

थाना नगीना देहात के गांव हैज़रपुर में 1 दिसंबर को एक विवाहिता की उसके बाप के घर के बाहर गला दबाकर हत्या कर दी गई।इस हत्या को लेकर पुलिस ने शव का पीएम कराके हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई थी।इस हत्या को लेकर पुलिस को संदेह था कि लड़की हत्या के पीछे कोई और नही उसका पति या उसके घर वाले है।इसको लेकर पुलिस ने जब मृतका की बहनों और पति से बातचीत की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया।इस हत्या के पीछे कोई और नही बल्कि मृतका का पति और उसका दोस्त के साथ मृतका का जीजा इस हत्या में शामिल थे।पुलिस ने आज इस हत्या में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

आरोपियों ने यह बतार्इ महिला के हत्या की वजह

वहीं हैज़रपुर गांव की रहने वाली लक्ष्मी की शादी 7 माह पहले नगीना के रहने वाले विशाल से हुई थी।शादी के बाद विशाल का दिल पत्नी की छोटी बहन पर आ गया था। जबकि मृतका का जीजा योगेंद्र मृतका लक्ष्मी को चाहता था। वहीं मृतक महिला का पति और जीजा दोनों शराबी होने के साथ ही अच्छे दोस्त बन गये थे। मृतका 1 दिसंबर को अपने पिता को देखने के लिये मायके आई थी। यहां पर उसका पति शराब पीकर पहुंच गया। इस दौरान पति से हुर्इ कहासुनी में मृतका पत्नी ने अपने पति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद शराबी पति वहां से निकल गया। वह सीधा अपनी पत्नी के जीजा योगेंद्र के पास पहुंच गया। जहां पर विशाल का दोस्त सोनू भी था। योगेंद्र लक्ष्मी से प्यार करता था। लेकिन लक्ष्मी अपने जीजा से काफी नाराज थी। इसलिए योगेंद्र भी उससे बदला लेना चाहता था।इसलिए पति, जीजा आैर उसके दोस्त ने मिलकर लक्ष्मी का मर्डर का प्लान बनाकर लक्ष्मी को उसके घर के बाहर फोन करके बुलाया। इसके बाद आरोपियों की उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। एसपी देहात विश्वजीत ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इन तीनो ने हत्या को कबूल करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया है।