
बिजनौर। 6 दिन पहले जंगल मे मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाला उसका मंगेतर युवक और उसकी प्रेमिका निकली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जबकि दोनों ने अपना गुनाह भी कबुल लिया है।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के जीतपुर इलाके में छह दिन पहले विनीता नाम की युवती की लाश संदिग्ध अवस्था मे जंगल मे मिली थी। दरअसल मृतका विनीता की शादी अभी हाल ही में गौरव से होना तय हुआ था, लेकिन गौरव को ये रिश्ता मंजूर नही था। जबकि वो पड़ोस की ही रहने वाली जौली से प्यार करता था। गौरव ने अपना रिश्ता तोडऩे की कई बार परिजनों से कहकर कोशिश की, लेकिन परिवार वाले नहीं माने।
प्रेमिका संग मिलकर मंगेतर युवती को उतार दिया मौत के घाट
इस पर आरोपी गौरव व अपनी प्रेमिका जौली के साथ मंगेतर विनीता को मिलने बुलाया। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने रविवार को मोबाइल सर्विलांस के ज़रिए आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूलते हुए प्यार पाने की वजह से मंगेतर को रास्ते से हटाने की बात कबूल की है।
Published on:
01 Dec 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
