
बिजनौर। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी जमातियों को मनपसंद खाना न मिलने पर अस्पतालकर्मियों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ से धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। मामला यूपी सरकार तक पहुंचने के बाद अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक को पुलिस तैनात की गई है। अस्पताल को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है।
बता दें कि 3 मार्च को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इंडोनेशिया के 8 विदेशी जमातियों ने खाने में बिरयानी न मिलने पर हंगामा किया था। उसके बाद अब सफाई करने गए अस्पताल के स्टाफ से धक्का-मुक्की की, साथ ही चप्पलों से मारपीट कर दी। इसके बाद हंगामा मच गया था। सूचना के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। जमातियों से गलत हरकत न करने की चेतावनी दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के सुरक्षा बढ़ाई गई। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक अलग अलग स्थानों पर पुलिस फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। सीओ को पूरे अस्पताल की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौपी गई है। सीओ का कहना है कि अब कोई भी गलत हरकत करते ह
तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
05 Apr 2020 04:39 pm
Published on:
05 Apr 2020 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
