26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुए के हमले से मासूम छात्रा की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, गांव के लोगों में दहशत

Bijnor News: बिजनौर में तेंदुए के हमले में कक्षा एक की छात्रा की मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Innocent girl student dies due to leopard attack in Bijnor

Leopard Attack in Bijnor: बिजनौर जिले में नहटौर थाना क्षेत्र के गांव बढ़ियोवाला में तेंदुए ने हमला कर नौ वर्षीय बच्ची नैना को मौत के घाट उतार दिया। हादसा तब हुआ जब बच्ची अपने पिता के पास जंगल में जा रही थी। घटना से क्षेत्र में दहशत है। वन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। इस साल तेंदुए के हमले में जिले में 19वीं मौत हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से झारखंड निवासी महेंद्र सिंह गन्ने के सीजन में उनके यहां नौकरी करने के लिए आ रहा है। एक साल पहले महेंद्र सिंह की झारखंड में पत्नी की मौत हो गई। इस बार महेंद्र सिंह झारखंड से अपने 12 वर्षीय पुत्र और नौ वर्षीय पुत्री नैना को भी यहां लेकर के आया।

यह भी पढ़ें:बच्चों को स्कूल ला रहे ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या, छात्रों ने बताया दिल दहला देने वाला वाकया

महेंद्र सिंह तो उनके यहां खेती-बाड़ी का काम करता हा। महेंद्र सिंह के दोनों बच्चे गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं। नौ वर्षीय नैना कक्षा एक की छात्रा थी, जबकि उसका बड़ा भाई कक्षा दो का छात्र बताया गया है।