24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लेकर पहुंचा अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी

अहमदाबाद के बड़े उद्योगपति की बेटी है दुल्हन दुल्हन इंडिगो एयरवेज में है पायलट हाेमगार्ड के बेटे से पायलट लड़की ने शादी

2 min read
Google source verification
bijnor.jpg

bijnor

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर (Bijnor ) अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी शादी के बंधन में बंध गए हैं। अहमदाबाद की रहने वाली हिताली के साथ उनकी शादी हुई है । हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट हैं। राहुल की शादी 8 दिसम्बर को अहमदाबाद में सम्पन्न हुई। राहुल अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से लेकर गांव पहुंचे। राहुल को देखने वालों का गांव में तांता लग गया था । भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: OMG बच्चाें काे भूखा नहीं देख पा रहा था मेरठ का रहीस, इसलिए पूरे परिवार काे खत्म करके लगाई फांसी

राहुल चौधरी कबड्डी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। बिजनौर जिले के छोटे से गांव जलालपुर छोईया के एक छोटे से किसान परिवार में जन्मे राहुल आज बुलंदी के उस मुकाम पर हैं जहाँ पहुंचना आसान नही होता है। राहुल के पिता रामपाल सिंह पेशे से किसान हैं और होमगार्ड की नौकरी करते है और माता ग्रहणी हैं। राहुल की शादी अहमदाबाद के बड़े उद्योगपति की बेटी हिताली के साथ हुई है। हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट के पद पर कार्यरत हैं। राहुल चौधरी से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने अपने इस मुकाम तक पहुंचने तक की दास्तान शेयर की साथ ही शादी को लेकर बेहद खुश भी नजर आये । उधर राहुल की पत्नी से बात की गई तो वो भी राहुल के साथ शादी करके अपने को खुश नसीब बता रही हैं और कह रही हैं कि जहां राहुल रहेंगे मैं भी वहीं रहूंगी।

यह भी पढ़ें: पड़ोसी के घर झांकने पर चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, जमकर हंगामे के बाद पथराव

शुक्रवार को राहुल चौधरी अपनी पत्नी को हेलीकाप्टर से लेकर दोपहर 12 बजे अपने पैतृक गांव जलालपुर छोईया पहुंचे । जहाँ पर पहले से ही सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। हर कोई राहुल और उसकी पत्नी को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहा था ।