
बिजनौर। कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस और एटीएसटी की टीम अपराधियों की तलाश में जगह-जगह खंगाल रही है। इस के तहत पुलिस ने बिजनौर समेत तमाम शहरों में संदिग्धों की धर पकड़ कर पूछताछ कर रही है। इस बीच नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर अचानक पहुंची पुलिस ने स्टेशन परिसर के साथ ही गोरखपुर से आई राप्ती गंगा एक्सप्रेस में चेकिंग की।
सादी वर्दी में पहुंचे करीब सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने पूरी बोगी को छान मारा। इस दौरान तलाशी पूरी होने पर ही उसे ट्रेन को रवाना किया गया। लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। दरअसल बिजनौर से दो मौलाना को लखनऊ में कमलश तिवारी हत्याकांड मामले में एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।
पुलिस को संदेह की आरोपी फरार होने के लिए ट्रेन का प्रयोग कर सकते हैं। इसिलए लगभग कई शहरों की आने-जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है।
Updated on:
19 Oct 2019 03:57 pm
Published on:
19 Oct 2019 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
