बिजनोर

बिजनौर में कक्षा 6 के छात्र को घर से उठा ले गया गुलदार, नोचकर खा गया

Leopard Attacks News: बिजनौर जिले में बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव ग्राम हसन अलीपुर उर्फ धर्मा उर्फ़ खत्रीवाला में बुधवार रात गुलदार ने 14 वर्षीय किशोर को बेरहमी से मार डाला।

less than 1 minute read
Nov 02, 2023

Leopard Attacks in Bijnor: आपको बतादें कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव हसन अलीपुर उर्फ धर्मा उर्फ खत्रीवाला में बुधवार देर रात तेंदुआ एक 14 साल के जिगर को घर से उठाकर ले गया। रात 2 बजे करीब जब जिगर का पिता पदम सिंह लघशंका के लिए उठा तो उसे जिगर अपने बिस्तर पर नहीं दिखा। पदम सिंह ने जिगर को चारों ओर देखा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घर के नजदीक से ही जंगल शुरू हो जाता है। तो पदम सिंह ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जिगर की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

गुरुवार सुबह खेतों पर जा रहे किसानों को जिगर के अवशेष पड़े दिखाई दिए तो उन्होंने गांव में इसकी सूचना दी। इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने जंगल में तलाश की तो जिगर के अधखाए अवशेष मिले। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। ये मंजर देख परिवार और गांव के लोगों का कलेजा फट गया। बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजन बेसुध हैं। उधर ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को घटना की सूचना दी। आपको यह भी बतादें की बिजनौर जिले में तेंदुआ अब तक 17 लोगों की जान ले चुका है।

Updated on:
03 Nov 2023 08:40 am
Published on:
02 Nov 2023 09:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर