
Bijnor News: गुलदार ने पिता पर किया हमला, बेटे ने बाल्टी से पलटवार कर खूंखार गुलदार को भगाया..
Leopard attacks on father in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला फुलसंदा खाकम गांव का है, जहां गुलदार ने जंगल में चारा लेने गए एक किसान पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान किसान का बेटा बाल्टी से गुलदार पर तब तक वार करता रहा, जब तक उसने पिता को छोड़ नहीं दिया।
52 वर्षीय जय सिंह अपने 26 वर्षीय बेटे नवनीत के साथ जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। अचानक एक गुलदार ने जय सिंह पर हमला कर दिया। पिता को बचाने के लिए नवनीत ने बहादुरी दिखाते हुए बाल्टी को हथियार बना लिया और गुलदार पर लगातार प्रहार करने लगा।
नवनीत की हिम्मत और शोरगुल सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान भी मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से गुलदार को भगाया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल जय सिंह को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण डरे-सहमे हैं और जंगल की ओर जाने से कतरा रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगल में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन गुलदार का कोई सुराग नहीं मिला।
वन रेंजर गोविंद राम गंगवार ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया जा रहा है। साथ ही घायल किसान को सरकार की ओर से सहायता राशि दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यह पहली घटना नहीं है। दो दिन पहले इसी इलाके में गुलदार ने 40 वर्षीय खुर्शीद अहमद पर भी हमला किया था। वहीं कुछ दिन पूर्व रेहड़ क्षेत्र में गुलदार एक घर में घुस आया था और मां-बेटी को घायल कर गया था।
गन्ने की फसल कटने के बाद अब गुलदार खुले खेतों और सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल की ओर समूह में जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। साथ ही गुलदार को पकड़ने के प्रयास पूरी मुस्तैदी से किए जा रहे हैं।
Published on:
14 May 2025 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
