Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक घर में गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए गुलदार को बाथरूम में बंद कर दिया।
Leopard entered house in Bijnor: बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के मुंडाखेड़ी गांव में एक परिवार की रात उस वक्त दहशत में बदल गई, जब उनके घर में अचानक एक गुलदार घुस आया। रात करीब 11 बजे गुलदार की दहाड़ सुनकर परिवार की नींद खुली और घर में अफरा-तफरी मच गई।
परिवार के लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए लाठी-डंडों से गुलदार को घेर लिया और किसी तरह उसे घर के बाथरूम में बंद कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही रेंजर गोविंद राम गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया। गुलदार को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
फिलहाल गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर जिले में गुलदारों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन गुलदार कहीं न कहीं दिखाई दे रहे हैं और जानवरों पर हमले की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।