16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में तेंदुए का कहर, दो साल के मासूम की जान ली, गुस्साए ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में तेंदुए ने 2 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि यह तेंदुआ अब तक 28 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है..

2 min read
Google source verification
तेंदुए का कहर Image Source - Social Media

तेंदुए का कहर Image Source - Social Media

Leopard kills 2 year old child in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोहरीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेत के पास खेल रहे दो साल के मासूम बच्चे को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। यह घटना मंडावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को हुई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और गुस्साए ग्रामीणों ने मंडावर-बालावाली मार्ग पर जाम लगा दिया।

भाई के साथ खेत की ओर गया था मयंक

गांव के निवासी राजकुमार खेत में सब्जी तोड़ने के लिए पत्नी के साथ गए थे। उनका घर खेत से महज 100 मीटर की दूरी पर है। घर पर उनके दो बेटे 5 वर्षीय हर्षित और 2 वर्षीय मयंक अकेले थे। दोनों खेलते-खेलते खेत की ओर निकल गए। इसी दौरान खेत की झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक मयंक पर हमला कर दिया और उसे उठाकर झाड़ियों की ओर ले गया।

ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से खदेड़ा तेंदुआ, लेकिन नहीं बच सका बच्चा

जैसे ही बड़े भाई ने तेंदुए को मयंक को उठाकर ले जाते देखा, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर राजकुमार और खेतों में काम कर रहे अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े। उन्होंने शोर मचाया, जिससे घबराकर तेंदुआ मयंक को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल मयंक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

28 से ज्यादा लोगों की ले चुका है जान यह तेंदुआ

घटना के बाद पूरे गांव में आतंक और गुस्सा फैल गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह तेंदुआ अब तक 28 से अधिक लोगों की जान ले चुका है, बावजूद इसके वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।

सड़क जाम कर जताया विरोध, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

घटना के विरोध में गांव के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और मंडावर-बालावाली मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम किए रखा। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण किसी की सुनने को तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड की बारिश का असर अमरोहा में दिखा, गंगा का जलस्तर 30 सेमी बढ़ा, झोपड़ियां डूबीं

पिंजरा मंगाकर तेंदुए को पकड़ने का दिया आश्वासन

हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तत्काल तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगवाने की घोषणा की, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया। फिलहाल गांव में डर और गुस्से का माहौल है और ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की सख्त मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग