
Leopard Attack In Bijnor
Leopard Attack In Bijnor: बिजनौर में गुलदार ने शुक्रवार को फिर से एक किसान को मौत के घाट उतार दिया। यहां हल्दौर थाना क्षेत्र में गांव जलालपुर भूड़ निवासी करीब 45 वर्षीय किसान युवक पीयूष कुमार उर्फ पिंकी को गुलदार ने निवाला बना लिया। वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों को उसका शव नलकूप के पास झाड़ियों में मिला। मौके पर पहुंचे पर परिजनों व विभिन्न संगठनों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने को लेकर हाईवे स्टेट मार्ग पर जाम लगा दिया।
गांव जलालपुर भूड़ निवासी पीयूष कुमार उर्फ पिंकी (45 ) पुत्र कुलवीर सिंह गुरुवार की शाम परिजनों से जंगल कहकर गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों के तलाशने पर उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह उसका पड़ोसी भाई संजीव कुमार व कुछ ग्रामीण को गुजरते हुए युवक की चप्पल पड़ी दिखाई दी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों व अन्य ग्रामीणों को तलाशते हुए उसका शव नलकूप के समीप स्थित एक झाड़ी में पड़ा मिला।
सूचना पाकर मौके पर विभिन्न किसान संगठनों ने पहुंचे सीओ सिटी संग्राम सिंह, वन रेंजर रेंजर महेश गौतम गुलदार को नरभक्षी कर मारने को लेकर मुरादाबाद-बिजनौर हाईवे स्टेट मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
Published on:
23 Aug 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
