23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leopard Attack In Bijnor: बिजनौर में गुलदार ने फिर ली जान, किसान को बनाया निवाला, गुस्साए लोगों ने सड़क की जाम

Leopard Attack In Bijnor: यूपी के बिजनौर में गुलदार नरभक्षी हो चला है। शुक्रवार को गुलदार ने एक और व्यक्ति को निवाला बना डाला। किसान की मौत से ग्रामीणों में रोष फैल गया। लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard took life again in Bijnor

Leopard Attack In Bijnor

Leopard Attack In Bijnor: बिजनौर में गुलदार ने शुक्रवार को फिर से एक किसान को मौत के घाट उतार दिया। यहां हल्दौर थाना क्षेत्र में गांव जलालपुर भूड़ निवासी करीब 45 वर्षीय किसान युवक पीयूष कुमार उर्फ पिंकी को गुलदार ने निवाला बना लिया। वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों को उसका शव नलकूप के पास झाड़ियों में मिला। मौके पर पहुंचे पर परिजनों व विभिन्न संगठनों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने को लेकर हाईवे स्टेट मार्ग पर जाम लगा दिया।

गांव जलालपुर भूड़ निवासी पीयूष कुमार उर्फ पिंकी (45 ) पुत्र कुलवीर सिंह गुरुवार की शाम परिजनों से जंगल कहकर गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों के तलाशने पर उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह उसका पड़ोसी भाई संजीव कुमार व कुछ ग्रामीण को गुजरते हुए युवक की चप्पल पड़ी दिखाई दी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों व अन्य ग्रामीणों को तलाशते हुए उसका शव नलकूप के समीप स्थित एक झाड़ी में पड़ा मिला।

सूचना पाकर मौके पर विभिन्न किसान संगठनों ने पहुंचे सीओ सिटी संग्राम सिंह, वन रेंजर रेंजर महेश गौतम गुलदार को नरभक्षी कर मारने को लेकर मुरादाबाद-बिजनौर हाईवे स्टेट मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।