22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में तेंदुए का कहर, महिला का सिर और कंधा खा गया खूंखार, 200 मीटर दूर मिला क्षत-विक्षत शव

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में चारा लेने जंगल गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे मारकर खा गया। महिला का शव खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला।

2 min read
Google source verification
Leopard wreaks havoc in Bijnor

बिजनौर में तेंदुए का कहर, महिला का सिर और कंधा खा गया खूंखार..

Leopard wreaks havoc in Bijnor: बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर तेली में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंगल में चारा लेने गई एक महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। महिला समीना (45) गांव के एक बच्चे के साथ जंगल गई थी, जहां तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे खेत में ले जाकर खा गया। महिला की सिर और कंधे की हड्डियां तेंदुए चबा चुका था।

बच्चे ने दी गांव में सूचना, शव खेत में पड़ा मिला

बताया जा रहा है कि समीना गांव में अपने पति अनीस के साथ रहती थी। अनीस ने दूसरी शादी भी कर रखी है। समीना रविवार शाम को एक बच्चे के साथ जंगल में चारा लेने गई थी। वह पगडंडी पर बैठकर घास काट रही थी, जबकि बच्चा थोड़ी दूरी पर खेल रहा था। कुछ देर बाद बच्चा घबराकर गांव पहुंचा और बताया कि समीना वहां नहीं दिख रही हैं।

ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो समीना का शव एक खेत में पड़ा मिला, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत था। तेंदुआ उसका सिर और कंधा खा चुका था। यह देखकर गांव में दहशत फैल गई।

ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर किया हंगामा

घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन महिला का शव उठाने से पहले ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ लगातार मुआवजे की मांग कर रही थी।

मौके पर पहुंचे वन रेंजर दुष्यंत सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर और भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

"मेरा सब कुछ लुट गया": पति अनीस का दर्द

समीना के पति अनीस ने बताया कि वह चांदपुर शहर में काम से गए हुए थे। पत्नी समीना चारा लेने जंगल गई थी। जब बच्चे ने आकर गांव में बताया कि आंटी कहीं नहीं दिख रही हैं, तो लोग खोज में निकले और शव खेत में पड़ा मिला। अनीस ने कहा, "मेरा तो सब कुछ लुट गया है।"

ग्रामीणों का आरोप: वन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले संसारपुर में भी एक व्यक्ति की जान गई थी और अब महिला को भी मार डाला गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिससे किसान और ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।