
बिजनौर में शराब प्रेमियों की मौज
Liquor is available at half price in Bijnor: बिजनौर में नई आबकारी नीति लागू होने से पहले शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दुकानदारों ने अपना पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए अंग्रेजी शराब को आधे दाम पर बेचना शुरू कर दिया। जैसे ही इसकी खबर फैली, लोग गाड़ियों और बाइकों से शराब की दुकानों की ओर दौड़ पड़े।
नई आबकारी नीति के तहत 339 शराब की दुकानों का ई-लॉटरी के जरिए आवंटन किया गया है। इनमें देशी शराब की 206, अंग्रेजी शराब और बीयर की 121, और 6 मॉडल शॉप शामिल हैं। नई दुकानें 1 अप्रैल से खुलेंगी, जबकि पुरानी दुकानों को 31 मार्च तक अपना स्टॉक खत्म करने का निर्देश दिया गया है।
स्टॉक खत्म करने के लिए दुकानदारों ने कई आकर्षक ऑफर दिए। सिंडीकेट की दुकानों पर एक पेटी खरीदने पर एक पेटी फ्री दी गई, जबकि अन्य दुकानों पर 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट मिली। सस्ती शराब मिलने की खबर मिलते ही लोग तेजी से दुकानों की ओर पहुंचे और जमकर खरीदारी की।
नजीबाबाद रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही। शुक्रवार को भी कई दुकानों पर इसी तरह की स्कीम चलाई गई थी। कुछ दुकानों ने शराब को आधे दाम पर बेचा, तो कुछ ने 'एक पर एक फ्री' का ऑफर दिया। इन आकर्षक स्कीमों की वजह से बिजनौर में शराब की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा।
Published on:
29 Mar 2025 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
