
बिजनौर।प्यार में साथ जीने मरने की कसमे खाने वाले प्रेमी जोड़े के घर वाले जब राजी नहीं हुए तो साथ जीने के अपने सपनों को लेकर वो घर से फरार हो गए। लेकिन प्रेमी जोड़ा ज्यादा दिन तक छुप नहीं सका और घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने उन्हें ढूढ़ निकाला। लेकिन जब उनके सपने साकार नहीं हुए तो आखिर में उन्होंने साथ मरने की कसम को साकार कर लिया और पुलिस थाने में ही दोनों ने जहर पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।
घटना बिजनौर जिले के नहटौर थाना इलाके के तकीपुरा गांव है जहां सुमित और अंजलि आपस मे कई सालों से प्यार करते थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन उनके घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसकी वजह से सोमवार की सुबह दोनों मुबंई भागकर शादी करने के लिए अपने घरों से निकल लिए। लेकिन इसकी खबर उवके घरवालों को हो गई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसक बाद नूरपुर पुलिस ने दोनों को नूरपुर बस अड्डे से पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : पत्रिका अभियान: मासूमों की जिदंगी ले रहा है यह नाला
दोनों को पकड़ कर पुलिस नूरपुर थाने में ले गयी साथ ही दोनों के परिजनों को सूचना दी। लेकिन जब तक दोनों के परिजन थाने पहुंचते प्रेमी जोड़े ने अपने साथ रखे ज़हरीले पदार्थ को खा लिया। हालिक पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन जब लड़की के परिजन लड़की से बात करने लगे तभी उसके मुंह से झाग निकलने लगा। जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल रेफर किया गया। लेकिन दोनों इलाज के दौरान प्रेमी जोड़े की मौत हो गई।
वहीं अब पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। दोनों की मौत के बाद मृतक लड़का और लड़की के परिजन कुछ भी बताने को तैयार नही है। लेकिन दोनों के घर मे मातम छा गया।
Published on:
15 May 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
