11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया लगे, थाने में दोनों ने खाया जहर

मुंबई भाग रहे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन दोनों ने दे दी जान

2 min read
Google source verification
bijnor

बिजनौर।प्यार में साथ जीने मरने की कसमे खाने वाले प्रेमी जोड़े के घर वाले जब राजी नहीं हुए तो साथ जीने के अपने सपनों को लेकर वो घर से फरार हो गए। लेकिन प्रेमी जोड़ा ज्यादा दिन तक छुप नहीं सका और घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने उन्हें ढूढ़ निकाला। लेकिन जब उनके सपने साकार नहीं हुए तो आखिर में उन्होंने साथ मरने की कसम को साकार कर लिया और पुलिस थाने में ही दोनों ने जहर पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें : बदहाल प्राथमिक शिक्षा: सामान्य ज्ञान के सवालों पर शिक्षकों के जबाबों पर आएगी हंसी

घटना बिजनौर जिले के नहटौर थाना इलाके के तकीपुरा गांव है जहां सुमित और अंजलि आपस मे कई सालों से प्यार करते थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन उनके घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसकी वजह से सोमवार की सुबह दोनों मुबंई भागकर शादी करने के लिए अपने घरों से निकल लिए। लेकिन इसकी खबर उवके घरवालों को हो गई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसक बाद नूरपुर पुलिस ने दोनों को नूरपुर बस अड्डे से पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : पत्रिका अभियान: मासूमों की जिदंगी ले रहा है यह नाला


दोनों को पकड़ कर पुलिस नूरपुर थाने में ले गयी साथ ही दोनों के परिजनों को सूचना दी। लेकिन जब तक दोनों के परिजन थाने पहुंचते प्रेमी जोड़े ने अपने साथ रखे ज़हरीले पदार्थ को खा लिया। हालिक पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन जब लड़की के परिजन लड़की से बात करने लगे तभी उसके मुंह से झाग निकलने लगा। जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल रेफर किया गया। लेकिन दोनों इलाज के दौरान प्रेमी जोड़े की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : इस जनपद में भीम आर्मी की तरह एक आैर सेना खड़ी करने की थी तैयारी

वहीं अब पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। दोनों की मौत के बाद मृतक लड़का और लड़की के परिजन कुछ भी बताने को तैयार नही है। लेकिन दोनों के घर मे मातम छा गया।

यह भी पढ़ें : पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, चौबीस घंटे में आईएएस से लेकर डॉक्टर, इंजीनियर के घर बोला धावा


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग