
बिजनौर। जनपद के मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक मजदूर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इस हादसे की सूचना मृतक मजदूर के घर वालों को पुलिस ने दी है। जिसके बाद से मृतक के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
दरअसल, उत्तराखंड से आने वाले ओवरलोड खनन के ट्रक काफी तेज गति से जनपद की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इन ओवरलोड से भरे ट्रकों को जनपद के खनन अधिकारियों द्वारा पकड़ा भी नहीं जा रहा है। जिसके कारण सड़क पर चलने वाले आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। हरिद्वार रोड से आ रहे एक ओवरलोड खनन ट्रक ने बिजनौर के मंडावली थाना के भागूवाला रोड पर मजदूर जाहिद को सड़क पार करने के दौरान कुचल दिया।
इस घटना में जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। जाहिद मजदूरी करके अपने घर का पेट पाल रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर इस घटना के बाद मृतक के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
11 Jun 2020 12:20 pm
Published on:
11 Jun 2020 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
