
Bijnor Crime News: बिजनौर के स्योहारा इलाके में एक विवाहिता की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
दो साल पहले हुई थी शादी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र रामखेड़ा का है। जहां के रहने वाले रिंकू की शादी तलामपुर कुमराला नहटौर की रहने वाली नीलम के साथ दो साल पहले हुई थी।
ससुराल वाले करते थे पैसों की डिमांड
आज नीलम की जहरीला पदार्थ का सेवन करने से इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर नीलम के मायके वाले मौके पर पहुंच गए। उसकी ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मृतका के भाई अनिल कुमार का कहना है कि उसकी बहन के साथ उसका पति और ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते थे। पैसों की डिमांड करते थे। उन्होंने ही उसकी बहन की जहर देकर हत्या की है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई। वहीं इस मामले में स्योहारा प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार सोलंकी का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
02 Dec 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
