
मुजफ्फरनगर। यूपी के जिले में इस दिग्गज नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और पुतला जलाने पर बसपा सुप्रीमो (BSP) ने दो प्रमुख नेताओं (Leader) को बर्खास्त (Suspend) कर दिया। दोनों नेताओं ने रविवार को जिले में स्थित पार्टी कार्यालय पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ही पार्टी (Party Leader) के दिग्गज नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इसमें कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा बसपा जिलाध्यक्ष कमल गौतम को लिखित में पत्र सौंपा गया कि उन्हें कुछ पार्टी के ऐसे नेताओं द्वारा गुमराह किया गया था। जो पार्टी की गतिविधियों के खिलाफ काम कर रहे हैं। जिसके बाद जिला अध्यक्ष कमल गौतम द्वारा बताया गया कि जो लोग पार्टी कार्यकर्ताओं को चंद रुपयों का लालच देकर यहां लाए थे। उन नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।
इस दिग्गज नेता के खिलाफ किया गया था प्रदर्शन
दरअसल रविवार को महावीर चौक स्थित (BSP WORKERS) बसपा कार्यालय पर बसपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन और जॉन कोऑर्डिनेटर नरेश गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया था। यही नहीं बसपा कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं पर पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर बाहरी लोगों को टिकट बेचने का आरोप लगाए थे। जिसमें कुछ पार्टी के पूर्व पदाधिकारी भी शामिल बताए गए थे। इस मामले में सोमवार को उस समय नया मोड़ आ गया। जब कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने बसपा कार्यालय पर पहुंचकर बसपा जिलाध्यक्ष कमल गौतम को लिखित में माफीनामा सौंप दिया।
कार्यकर्ताओं की शिकायत पर की गई कार्रवाई
जिलाध्यक्ष कमल गौतम ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें माफीनामा सौंपा है। इसके साथ ही कुछ नेताओं ने पैसों का लालच और कार्यालय पर बड़ी मीटिंग होने की जानकारी देकर बुलाया था। जिसके बाद बसपा जिलाध्यक्ष कमल गौतम ने बताया कि पार्टी कुछ नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को झूठ बोलकर और पैसों का लालच देकर यहां लाया गया था। इसके चलते अनुशासनहीनता को देखते हुए पार्टी के पूर्व कोऑर्डिनेटर विकास उर्फ काला व बृजेश लोहड़ा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।
Updated on:
07 Oct 2019 06:42 pm
Published on:
07 Oct 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
