9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor Crime: अधेड़ ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, 8 महीने की गर्भवती होने पर खुला राज, इंसानियत को किया शर्मसार

Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक अधेड़ ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। वहीं जब बच्ची गर्भवती हो गई तो उसे जान से मारने की फिराक में भी लग गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Middle aged man raped a minor in Bijnor

Bijnor Crime News

Bijnor Crime News Today: बिजनौर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही घटना के बारे में लोगों को न पता चले, इसलिए अधेड़ ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल शिकायत पर पुलिस ने अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में बिजनौर जिले के कोतवाली धामपुर में नाबालिग की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने लिखित में बताया कि कुछ हफ्तों से उन्हें नाबालिग बच्ची का पेट बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा था, जिसके बाद नाबालिग बच्ची की मां का शक समय के साथ बढ़ता चला गया। जिसके बाद नाबालिग पीड़िता की मां बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर पहुंची।

डॉक्टर ने कई जांच के बाद बताया कि नाबालिग पिछले 8 महीने से गर्भवती है। डॉक्टर के यहां से जब महिला अपनी नाबालिग बच्ची को घर वापस लेकर पहुंची तो उसने डरते हुए पूरी बात बता दी। पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाले कलवा पुत्र कैलाश निवासी ग्राम इब्राहिमपुरलाल उर्फ सेढा ने सर्दियों के समय नवंबर या दिसंबर महीने में नाबालिग बच्ची को पेड़ के नीचे ले जाकर उसके हाथ पैर बांधकर गलत काम किया था।

साथ ही उसने बच्ची को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता की मां का आरोप है कि जब आरोपी कलवा को पता चला कि मेरी बच्ची गर्भवती है, तो वह मेरी बच्ची को जान से मारने की फिराक मे लगा था। इस पूरे मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद बिजनौर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग