
बिजनौर : शेरकोट थाना इलाक़े की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहीं हैं। वीडियो में 7 से 8 लड़के बाइक सवार दो मुस्लिम युवतियों और उनके साथ जा रहे दूसरे समुदाय के युवक के साथ अभद्रता कर रहे हैं। वायरल वीडियो 20 मई का बताया जा रहा हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुएं पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान कर चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं. बाकि आरोपीयों की पुलिस तलाश कर रहीं हैं।
बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहीं हैं। वीडियो शेरकोट थाना क्षेत्र के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर गांव भनौटी के मोड़ के पास की बताया जा रहा हैं। जिसमें 6.7 युवक बाइक सवार एक युवक को रोकते हैं। उसके साथ बाइक पर बुर्का पहनी दो मुस्लिम युवतियां बैठी थीं।
सभी आरोपी दोनों युवतियों और युवक से पूछताछ करते हुए अभद्रता करते हैं। इसके बाद ही आरोपी युवतियों से मास्क हटाकर चेहरा दिखाने को कहते हैं। लेकिन बाइक सवार युवक द्वारा काफी समझाने और युवतियों को अपने एक दोस्त की परिचित होने की बात कहीं जाती हैं। जिसके बाद युवक उन्हें छोड़ देते हैं।
वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मंगलवार को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलामतनगर निवासी विनोद कुमार पुत्र राजेश पीड़ित युवक द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
वीडियो के अधार पर पुलिस ने बुधवार को चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि पांचवां आरोपी फैजल उर्फ फैजुल फरार हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी फैजल को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आरोपीयों के पास से तीन बाईके भी बरामद की हैं।
थाना प्रभारी किरणपाल सिंह के अनुसार चारों आरोपीयों के पास से तीन बाइक भी बरामद की हैं। चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक टीम बनाकर क्षेत्र में घूमते थे। मुस्लिम लड़की किसी के संग जाती दिखी तो वीडियो बना उनके परिजनों को भेजते थे।
Published on:
25 May 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
